uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
UP News: इटावा लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की मौत, 6 माह में 16वीं मौत से उठे गंभीर सवाल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / UP News: इटावा लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की मौत, 6 माह में 16वीं मौत से उठे गंभीर सवाल

UP News: इटावा लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की मौत, 6 माह में 16वीं मौत से उठे गंभीर सवाल

Etawah News: बब्बर शेर बाहुबली की मौत
Etawah News: बब्बर शेर बाहुबली की मौत

Etawah Lion Safari: ऐसा कहा जा रहा है कि शेर बाहुबली तकनीकी तौर पर डेढ़ साल से बीमार चल रहा था, लेकिन गंभीर हालत होने क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स
इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की लंबी बीमारी के बाद निधनसफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वीं वन्य जीव की मौत मानी जा रही है

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में बब्बर शेर बाहुबली की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. लायन सफारी में पिछले 6 महीने में यह 16वीं वन्य जीव की मौत मानी जा रही है. सफारी में एक के बाद एक करके हो रहे वन्य जीवों की मौतों को लेकर सफारी प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है. इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार पटेल ने शेर बाहुबली की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली की मौत हो गई.

ऐसा कहा जा रहा है कि शेर बाहुबली तकनीकी तौर पर डेढ़ साल से बीमार चल रहा था, लेकिन गंभीर हालत होने के बाद 10 नवंबर से सफारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से लगातार बाहुबली की हालत बिगड़ रही थी. देर शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शेर बाहुबली ने दम तोड़ दिया. पटेल बताते हैं कि गंभीर बीमारी से ग्रसित शेर बाहुबली को बचाने के लिए देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली गई, लेकिन मदद कारगर साबित नहीं हुई.

इटावा सफारी पार्क में बाहुबली नामक बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ वर्ष से ग्रसित था. जिसका इलाज मथुरा वेटनरी कॉलेज के विषेषज्ञ डॉ आरपी पाण्डेय एवं डॉ मुकेष श्रीवास्तव के परामर्श से चल रहा था. समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था तथा अन्य आवश्यक दवायें दी जा रही थी. 10 नवंबर से शेर को फीकल पास करने में कठिनाई और बढ़ गयी और वह भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं कर पा रहा था.

Tags: Etawah news, UP latest news