uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
रंग लाया बांदा की फरहीन का प्रयास... IAS बनने के लिए छोड़ दिया था दोस्तों का साथ
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / रंग लाया बांदा की फरहीन का प्रयास... IAS बनने के लिए छोड़ दिया था दोस्तों का साथ

रंग लाया बांदा की फरहीन का प्रयास... IAS बनने के लिए छोड़ दिया था दोस्तों का साथ

X
फरहीन

फरहीन की फाइल फोटो

फरहीन के पिता जाहिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रेजरी ऑफिसर रहे है और 2012 में वो रिटायर हो गए थे. हमारी बेटी ...अधिक पढ़ें

विकाश कुमार/ बांदा: दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. पहले वे लोग जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. ऐसे लोगों के सपने जरूर पूरे होते हैं. ऐसा की कुछ कर दिखाया है बांदा जिले की रहने वाली फरहीन जाहिद ने, दरअसल फरहीन ने यूपीएससी की परीक्षा में 241 रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ – साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद फरहीन जाहिद के घर के साथ बांदा में खुशी की लहर है.

आप को बता दें फरहीन बांदा जिले के छावनी मोहल्ले की रिटायर ट्रेजरी ऑफिसर की बेटी है. गौरतलब है कि फरहीन ने 2022 में यूपी पीसीएस में 14वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन उनका सफर वही नही रुका. वह अपने जीवन में और आगे बढ़ना चाहती थी,जिसके बाद उन्होंने दिन रात मेहनत और पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा पास की. बता दें उनकी प्रारंभिक शिक्षा बांदा जिले में हुई थी. 2016 के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी. पिता ने बताया कि बेटी की कामयाबी पर अच्छा लग रहा है. उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है

रंग लाया कठिन परिश्रम
फरहीन के पिता जाहिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रेजरी ऑफिसर रहे है और 2012 में वो रिटायर हो गए थे. हमारी बेटी ने बहुत मेहनत किया है. इस सफलता के लिए उसने सारे त्योहार और दोस्तों को त्याग दिया था. फरहीन का एक सपना था की उसको यूपीएससी की परीक्षा पास कर के एक बड़ा अफसर बनना है. फरहीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल से की थी वहीं बीटेक एशिया आईटी में 2016 में पास किया. 2016 के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी

फरहीन जाहिद का सफर
बता दें फरहीन ने 2017 में रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडमी जामिया दिल्ली में प्रवेश लिया और पढ़ाई शुरू की. फरहीन ने 2022 में यूपी पीसीएस में 14वीं रैंक हासिल की थी और सीतापुर में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी. इसके बाद उन्होंने 2023 में यूपीएससी की परीक्षा दी. जिसमे उन्होंने 241वीं रैंक हासिल कर बांदा का नाम रोशन किया है. पिता ने बताया की बेटी की कामयाबी पर अच्छा लग रहा है. उनके घर पर बधाई देने के लिए लोग या रहे हैं.

Tags: Banda News, Chitrakoot News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi