jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
JAC 10th Result 2024: बॉयज कैटेगरी में सबसे आगे रहे रांची के टॉपर सुमित, प्रदेश में मिला चौथा स्थान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / JAC 10th Result 2024: बॉयज कैटेगरी में सबसे आगे रहे रांची के टॉपर सुमित, प्रदेश में मिला चौथा स्थान

JAC 10th Result 2024: बॉयज कैटेगरी में सबसे आगे रहे रांची के टॉपर सुमित, प्रदेश में मिला चौथा स्थान

X
माता

माता पिता के साथ सुमित महतो 

सुमित महतो ने बताया कि मैट्रिक में स्टेट टॉपर की सूची में आने का सपना संजोए वह शुरू से ही कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर र ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शुक्रवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की प्रदेश की टॉप 5 सूची में हजारीबाग और रांची की लड़कियों ने जगह बनाई है. वहीं, लड़कों के कैटेगरी में रांची के सुमित महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सुमित रांची जिला टॉपर भी हैं और प्रदेश में ओवरऑल चौथे स्थान पर हैं. रांची के संत जॉन हाई स्कूल के छात्र सुमित को 500 में 491 अंक प्राप्त हुए हैं.

रात के 3 बजे तक की पढ़ाई
Local 18 से सुमित महतो ने बताया कि मैट्रिक में स्टेट टॉपर की सूची में जगह बनाने का सपना संजोए वह शुरू से ही कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे थे. बताया कि विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए वह एक लक्ष्य निर्धारित करते थे. कई बार कठिन टॉपिक को समझने में कुछ अधिक समय लगता था. ऐसे में वह अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए देर रात 3 बजे तक भी पढ़ाई करते थे और इस दौरान नींद आने पर आंखों पर पानी के छींटे मार कर पढ़ाई जारी रखते थे.

एनसीईआरटी की पुस्तकों पर रहा विशेष ध्यान
आगे बताया कि स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन के अलावे उन्होंने कहीं से किसी प्रकार की कोई कोचिंग या ऑनलाइन कोर्स नहीं लिया था. उनकी प्राथमिकता एनसीईआरटी की पुस्तक पर बेहतर पकड़ बनाने की होती थी. इसके बाद ही वह दूसरे पब्लिकेशन की पुस्तकों के प्रश्नों को हल कर अपने कांसेप्ट को क्लियर करते हुए बेहतर राइटिंग स्किल तैयार करते थे. उन्होंने बताया कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2023 तक के जैक मैट्रिक बोर्ड के सभी प्रश्नों को हल कर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रारूप एवं निर्धारित समय में उसके उत्तर लिखने का अभ्यास किया था, जिसने अच्छे अंक हासिल करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुमित ने बताया कि गणित विषय में उन्हें 100 में 100 अंक मिले हैं.

इतने मिले नंबर
आगे बताया कि गणित एक ऐसा विषय है, जहां एक सवाल हल करने के दौरान एक नंबर आगे पीछे होने पर मार्क्स कट जाते हैं. लेकिन, उन्होंने पहले एनसीईआरटी किताब के सभी प्रश्नों को कई बार हल करते हुए इस पर काफी मजबूत पकड़ बनाई, जिसका परिणाम मैट्रिक के रिजल्ट में उन्हें मिला है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में उन्हें 98, अंग्रेजी में 96, साइंस में 99, सोशल साइंस में 98 कुल 491 अंक 98.20 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं.

आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने का सपना
सुमित ने बताया कि उनका परिवार बहू बाजार रोड में रहता है. उनके पिता हुलास महतो रांची के कोकर में एक निजी अखबार में डिस्पैच विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता तारा देवी गृहणी हैं. बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी इच्छा आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने की है. दसवीं की पढ़ाई के दौरान साइंस में विद्युत उपकरणों से संबंधित टॉपिक ने उन्हें काफी आकर्षित किया और इस तरफ उनकी रुचि बढ़ी. इस वजह से वह आगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद वह यूपीएससी की परीक्षा में भी शामिल होंगे.

Tags: JAC, Jharkhand board result, Local18, Ranchi news