himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
काले कपड़े, हाथों में डंडे...कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नकाबपोश बदमाशों का खौफ, कार को रोकने की कोशिश
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / काले कपड़े, हाथों में डंडे...कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नकाबपोश बदमाशों का खौफ, कार को रोकने की कोशिश

काले कपड़े, हाथों में डंडे...कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नकाबपोश बदमाशों का खौफ, कार को रोकने की कोशिश

मंडी के सुंदरनगर के चांगर निवासी दीपक धीमान के साथ यह घटना पेश आई है.
मंडी के सुंदरनगर के चांगर निवासी दीपक धीमान के साथ यह घटना पेश आई है.

Kiratpur Manali Fourlane News: दीपक के अनुसार इस घटना से वह तथा उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है. दीपक ने प्रदेश सरकार, एनए ...अधिक पढ़ें

मंडी. हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए यह खबर है. यहां पर फोरलेन पर नकाबपोश बदमाशों का खौफ देखा जा रहा है. बिलासपुर जिला के तहत आने वाली टनल-3 के पास नकाबपोशों बदमाशों ने एक गाड़ी रोकने की कोशिश की. मंडी के सुंदरनगर के चांगर निवासी दीपक धीमान के साथ यह घटना पेश आई है.

हालांकि, उनका परिवार नकाबपोशों से बचकर निकलने में कामयाब रहा है, लेकिन परिवार के लोग इस घटनाक्रम से सहमे हुए हैं. दीपक धीमान ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है. दीपक धीमान ने बताया कि बीती 23 दिसम्बर की रात को वह पंजाब से परिवार सहित वापिस अपने घर आ रहा था. बिलासपुर जिला में स्थित टनल नंबर 3 को पार करने के बाद कुछ दुरी पर सड़क किनारे काले कपड़ों में 10-12 नकाबपोश खड़े हुए थे, जिनके हाथों में डंडे थे. उन्होंने गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर आगे जा रहे ट्रक की आड़ लेकर ओवरटेक कर लिया.

काले कपड़े, हाथों में डंडे...कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नकाबपोश बदमाशों का खौफ, कार को रोकने की कोशिश

दीपक के अनुसार इस घटना से वह तथा उसका परिवार बेहद सहमा हुआ है. दीपक ने प्रदेश सरकार, एनएचएआई और पुलिस से इस पूरे मामले को लेकर जांच की मांग उठाई है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुछ अन्य लोगों के साथ इस तरह का वाक्या पेश आ चुका है.

क्या कहती है पुलिस

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान का कहना है कि ऑनलाइन शिकायत मिली है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों के बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फोरलेन पर पुलिस की पैट्रोलिंग को बढ़ा दिया है.

Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Shimla News Today