haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Lok Sabha chunav 2024: INLD ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, सुनैना चौटाला यहां से लड़ेंगी चुनाव
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / Lok Sabha chunav 2024: INLD ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, सुनैना चौटाला यहां से लड़ेंगी चुनाव

Lok Sabha chunav 2024: INLD ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, सुनैना चौटाला यहां से लड़ेंगी चुनाव

सुनैना चौटाला
सुनैना चौटाला

Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कुर ...अधिक पढ़ें

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कुरुक्षेत्र से इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला, हिसार से सुनैना चौटाला और अंबाला से गुरप्रीत सिंह उम्मीदवार होंगे. 22 अप्रैल को बाकी बचे 7 उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी और उस समय सभी दस के दस उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. इसके बाद से लोकसभा चुनाव रोमांचक होने की संभावना है.

28 वर्षीय मजहबी सिख बाल्मिकी समुदाय से युवा सरदार गुरप्रीत सिंह को टिकट देने के बाद से सिख समुदाय ने इनेलो पार्टी का आभार जताया है. सिख समुदाय ने कहा – अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सभी पार्टियों ने सिख समुदाय की अनदेखी की है, यह पहली बार है कि इनेलो पार्टी ने सिख समुदाय का महत्व समझते हुए उन्हें टिकट दिया है, अंबाला से जीता कर भेजेंगे.

हर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर महेंद्रगढ़ की बेटी…सिमरन सिवाच बनेंगी IAS, UPSC में 218 रेंक लाकर शहर का नाम किया रोशन

गौरतलब है कि अंबाला लोकसभा सिख बहुल क्षेत्र है और यह पहली बार है कि किसी भी पार्टी द्वारा सिख समुदाय से किसी व्यक्ति को टिकट दी गई है. जिसके बाद सिख समुदाय ने इनेलो नेता को यह भरोसा भी दिलाया कि अबकी बार अंबाला से एक मात्रा किसान हितैषी पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर भेजेंगे. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी की तरफ से कुरूक्षेत्र लोकसभा से वे स्वयं उम्मीदवार हैं, हिसार से सुनैना चौटाला और अंबाला से सरदार गुरप्रीत सिंह समेत तीन उम्मीदवार मैदान मे आ चुके हैं. 22 अप्रैल को बाकी बचे 7 उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी और उस समय सभी दस के दस उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.

अभय सिंह चौटाला ने क्या कहा
अभय सिंह चौटाला ने कुरूक्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल और आम पार्टी के सुशील गुप्ता पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि फसल की कटाई और मंडी में अनाज की बोरी ढोने का दिखावा करने से कोई किसान और मजदूर का हितैषी नहीं बनता. नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता ऐसी नौटंकी करके किसान और मजदूर का अपमान कर रहे हैं. सभी को पता है कि नवीन जिंदल और सुशील गुप्ता बहुत बड़े पूंजीपति हैं और यह नौटंकी सिर्फ गरीब और भोले भाले किसान और मजदूर के वोट लेने के लिए की जा रही है.

Lok Sabha chunav 2024: INLD ने हरियाणा की 3 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, सुनैना चौटाला यहां से लड़ेंगी चुनाव

किसान आंदोलन के समय कहां थे
अभय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के समय दोनों कहां थे? गुप्ता 6 साल राज्यसभा के सदस्य रहे वहां उन्होंने एक बार भी किसानों का मुद्दा नहीं उठाया.  गुप्ता ने कभी खेत में जाकर नहीं देखा. सुशील गुप्ता को जौ और गेहूं के खेत में खड़ा करके पूछोगे तो वो जौ और गेहूं में अंतर नहीं बता पाएंगे. वहीं बीजेपी ने जो दस उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं उनमें से 6 तो उधार के हैं. 400 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Haryana news, Hisar news