haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
WFI Controversy: बहन विनेश के पदक लौटाने के ऐलान पर क्या बोली BJP नेता-दंगल गर्ल बबीता फोगाट?
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हरियाणा / WFI Controversy: बहन विनेश के पदक लौटाने के ऐलान पर क्या बोली BJP नेता-दंगल गर्ल बबीता फोगाट?

WFI Controversy: बहन विनेश के पदक लौटाने के ऐलान पर क्या बोली BJP नेता-दंगल गर्ल बबीता फोगाट?

बबीता ने कहा कि डब्ल्यूएफआई को भंग करके कुश्ती संघ और पहलवानों के मामले में खेल मंत्रालय ने सही समय पर निर्णय लिया है.
बबीता ने कहा कि डब्ल्यूएफआई को भंग करके कुश्ती संघ और पहलवानों के मामले में खेल मंत्रालय ने सही समय पर निर्णय लिया है.

WFI Controversy: महिला पहलवान बबीता फोगाट ने दादरी में आयोजित एक कार्यक्रम में विनेश सहित अन्य पहलवानों के फैसले को लेक ...अधिक पढ़ें

कचरखी दादरी.  हरियाणा से भाजपा नेत्री और फोगाट बहनों की दंगल गर्ल बबीता फोगाट (Dangal Girl Babita Phogat) ने बहन विनेश फोगाट द्वारा अपना खेल पुरस्कार सरकार को लौटाने के मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. मीडिया के सवालों पर बबीता ने कहा कि डब्ल्यूएफआई को भंग करके कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) और पहलवानों के मामले में खेल मंत्रालय ने सही समय पर निर्णय लिया है. अपनी बहन विनेश (Vinesh Phogat) को लेकर कुछ भी करने से इंकार कर दिया और कैमरे से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि वे समय आने पर जवाब देंगी.

दरकअसल, कुश्ती संघ चुनाव में बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के सहयोगी संजय सिंह ने अध्यक्ष का चुनाव जीता था. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. वहीं, खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री वापिस कर दिया था.

इसके बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी को रद्द कर दिया गया. इसी बीच बबीता की चचेरी बहन विनेश फोगाट ने मंगलवार देर शाम ट्वीट करते हुए ध्यानचंद खेल रत्न व अर्जुन अवार्ड वापिस करने की घोषणा की. विनेश ने स्पष्ट किया कि साक्षी व बजरंग ने जिन हालातों में फैसला लिया, उसी अनुरूप वे भी अपना निर्णय लेती हैं. ट्वीट में विनेश ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया कि वे समाज में सम्मानपूर्ण रहना चाहती हैं.

WFI Controversy: बहन विनेश के पदक लौटाने के ऐलान पर क्या बोली BJP नेता-दंगल गर्ल बबीता फोगाट?

बबीता फोगाट ने दादरी में आयोजित एक कार्यक्रम में विनेश सहित अन्य पहलवानों के फैसले को लेकर बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि खेल मंत्रालय का सही समय पर सही निर्णय आएगा और खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा.

Tags: Babita phogat, Brij Bhushan Sharan Singh, Female wrestler Babita Phogat, Haryana CM, Haryana News Today, Wrestling Federation of India