delhi-ncr
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
केजरीवाल को मांगने पर भी नहीं दी जा रही… आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही CM को जान से मारने की साजिश
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / केजरीवाल को मांगने पर भी नहीं दी जा रही… आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही CM को जान से मारने की साजिश

केजरीवाल को मांगने पर भी नहीं दी जा रही… आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही CM को जान से मारने की साजिश

आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए. (News18)
आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए. (News18)

Arvind Kejriwal News: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी जवाब दिया गया है. दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के जेल में चीनी वाली चाय पीने, मिठाई खाने का झूठ बोला. आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार मांगने पर भी उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है. केजरीवाल अपने डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना चाहते हैं तो ED उसका भी विरोध कर रही है क्योंकि आप लोग केजरीवाल को जान से मारना चाहते हैं.’

आतिशी ने दावा किया कि BJP चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा पाई इसलिए उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. हर व्यक्ति जानता है कि बीते 30 साल से अरविंद केजरीवाल को शुगर की बीमारी है और वे हर रोज अपने शुगर को कंट्रोल में करने के लिए वो 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. किसी भी डॉक्टर से पूछ लीजिये कि इतनी मात्रा में इंसुलिन वही व्यक्ति लेता है जिसे बहुत गंभीर शुगर की बीमारी हो.

यह भी पढ़ें:- आपके बच्‍चे के बेबी फूड में ये क्‍या मिला रहा Nestle? भारत सरकार के कान भी हुए खड़े, दिए जांच के आदेश

Erythritol की चाय पी रहे केजरीवाल…
आतिशी ने आगे कहा कि डॉक्टर के परामर्श पर अरविंद केजरीवाल को क्या खाना है इस बात की इजाजत कोर्ट में भी दी लेकिन BJP अपनी जांच एजेंसी ED की मदद से अरविंद केजरीवाल को घर का खाना खाने से रोकना चाहती है. उन्‍होंने कहा, ‘पहला झूठ- अरविंद केजरीवाल मिठी चाय पी रहे हैं. मिठाई खा रहे हैं. ये सरासर झूठ है. डॉक्टर द्वारा बताया गया एक स्वीटनर erythritol की चाय और मिठाई दी जा रही है. ये एक low कैलोरी स्वीटनर होता है जो डायबिटीज के मरीज को दिया जाता है.’

कोर्ट ने दी है केला-टॉफी रखने की इजाजत… 
उन्‍होंने कहा, ‘ED का दूसरा झूठ- वह अपना शुगर लेवल बढ़ाने के लिए केला खा रहे हैं. मैं ED से कहना चाहूंगी किसी भी डायबिटीज के डॉक्टर से बात कर लीजिए, सब अपने मरीज को हमेशा अपने पास दो चीज रखने को कहते हैं. पहले केला और दूसरा किसी तरह की टॉफ़ी या चॉकलेट.’ आतिशी ने कहा कि अगर ED वाले अदालत का आदेश पढ़ेंगे तो उसमें साफ-साफ लिखा है कि जब अरविंद केजरीवाल जी ED कस्टडी या जेल में होंगे तो उनके पास हमेशा किसी प्रकार की टॉफी होना जरूरी है और केला होना ज़रूरी है.

केजरीवाल को मांगने पर भी नहीं दी जा रही… आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही CM को जान से मारने की साजिश

आतिशी ने बताया-क्‍यों खाई आलू-पूरी?
आतिशी बोलीं, ‘तीसरा झूठ- अरविंद केजरीवाल रोजाना आलू पूरी जैसा खाना खा रहे हैं. ED वालों भगवान से डरो. आपने खुद अदालत में जो डाइट चार्ट जमा किया है वह दिखा रहा है कि केजरीवाल जी ने केवल एक दिन पूरी खाई थी और वह था नवरात्र का पहला दिन. हमारे हिंदू धर्म में नवरात्रों के पहले दिन आलू पूरी का प्रसाद बनता है और सब लोग कहते हैं. अब आप लोग नवरात्रि का प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? यह सारे झूठ इसलिए फैलाई जा रहे हैं कि ED अरविंद केजरीवाल जी को दिए जा रहे घर के खाने को रोक सकें. आतिशी ने कहा, ‘घर का खाना रुक गया तो उनको तिहाड़ जेल के अंदर कब क्या खिलाया जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं चलेगा.’

Tags: Arvind kejriwal, Atishi, Delhi Government, Enforcement directorate, Tihar jail