career
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Success Story: IIT से बीटेक किया, सरकारी नौकरी करते हुए पास की UPSC परीक्षा, अब बनेंगे IRS
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / करियर / Success Story: IIT से बीटेक किया, सरकारी नौकरी करते हुए पास की UPSC परीक्षा, अब बनेंगे IRS

Success Story: IIT से बीटेक किया, सरकारी नौकरी करते हुए पास की UPSC परीक्षा, अब बनेंगे IRS

UPSC Success Story: आयुष श्रीवास्‍तव ने यूपीएससी परीक्षा पास की है.
UPSC Success Story: आयुष श्रीवास्‍तव ने यूपीएससी परीक्षा पास की है.

UPSC Success Story: कहते हैं अगर मन में कुछ करने का जुनून हो, तो आपको कामयाबी जरूर मिल जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है आयु ...अधिक पढ़ें

UPSC Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में वर्ष 2023 की परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कुल 1016 अभ्‍यर्थियों को सफलता मिली. इसी में एक हैं उत्‍तर प्रदेश के निवासी आयुष श्रीवास्‍तव. आयुष ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 327वीं रैंक हासिल की है. उनके आईआरएस (IRS) यानि इंडियन रेवेन्‍यू सर्विसेज (Indian revenue services) में जाने की संभावना है.

upsc, upsc result, UPSC Success Story, ayush srivasatava, deoria, uttar pradesh, upsc exam 2023, irs, indian government, sarkari naukri
यूपीएससी रिजल्‍ट के बाद आयुष श्रीवास्‍तव अपने परिवार के साथ.

देवरिया के निवासी हैं आयुष
आयुष श्रीवास्‍तव का परिवार उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले का निवासी है. यहां भटनी ब्‍लॉक के घांटी में उनका घर है, लेकिन फिलहाल उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है. आयुष के पिता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव केंद्र सरकार में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. उनके दादा तारकेश्वर लाल श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक रहे हैं. परिवार का जुड़ाव आज भी गांव से है और वह अपनी छुट्टियों में गांव जाते-आते रहते हैं. आयुष कहते हैं कि गांव में काफी शांति मिलती है.

IIT BHU से किया बीटेक
आयुष श्रीवास्‍तव की प्रारंभिक पढ़ाई डीपीएस फरीदाबार से हुई. इसके बाद उन्‍होंने 2022 में आईआईटी बीएचयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. आयुष बताते हैं कि 2022 में उन्‍होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. पहले प्रयास में ही उन्‍होंने प्री, मेंस क्‍लियर किया, लेकिन इंटरव्‍यू में सफलता नहीं मिली. आयुष कहते हैं कि असफलता के बाद घबराहट तो हुई, लेकिन उन्‍होंने हार नहीं मानी. इसी बीच उन्‍होंने हरियाणा पीसीएस 2022 की परीक्षा थी और सफलता मिल गई. उनका सेलेक्‍शन बीडीओ के पद पर हो गया. नौकरी मिलने के बाद भी उन्‍होंने तैयारी नहीं छोड़ी और यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहे. वर्ष 2023 में यूपीएससी की परीक्षा में उन्‍होंने प्री और मेंस दोनों क्‍लियर करने के बाद जमकर इंटरव्‍यू की तैयारी की. आखिरकार अब जब रिजल्‍ट आया तो उनका सेलेक्‍शन हो गया.

कैसे की UPSC तैयारी
आयुष कहते हैं कोविड में उनके पास यूपीएससी की तैयारी के लिए भरपूर समय मिला. इस दौरान उन्‍होंने ऑनलाइन और यूट्यूब के माध्‍यम से जमकर पढ़ाई की यही कारण था कि उन्‍होंने पहली बार में ही प्री और मेंस दोनों परीक्षा पास कर ली. आयुष बताते हैं कि प्रॉपर स्ट्रैटजी बनाकर ऑनलाइन तैयारी की जा सकती है. उन्‍होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वह घंटों अपनी पढ़ाई ऑनलाइन ही करते थे. उन्‍होंने कोई कोचिंग नहीं की.

Tags: Deoria news, UPSC, Upsc exam result, UPSC Exams