bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
पटना से उदयपुर के साथ कोटा और कोलकाता जाना हुआ आसान, चलाई जा रही 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / पटना से उदयपुर के साथ कोटा और कोलकाता जाना हुआ आसान, चलाई जा रही 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पटना से उदयपुर के साथ कोटा और कोलकाता जाना हुआ आसान, चलाई जा रही 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

X
फाइल

फाइल तस्वीर 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनोंं का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में और 19 जोड़ी़ समर स्‍पेशल ...अधिक पढ़ें

सच्चिदानंद/पटना. गर्मियों के सीजन में अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर में सफर करते हैं. इस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसी अत्याधिक भीड़ से बचाने के लिए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनोंं का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में और 19 जोड़ी़ समर स्‍पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसमें राजधानी पटना से कोटा, रांची, उदयपुर, कोलकाता, एरणाकुलम, सियालदह, गुवाहाटी, मालदा टाउन, आसनसोल, खातीपुरा, वास्को डी गामा, भोपाल समेत अलग-अलग जगहों के लिए 13 जोड़ी समर ट्रेन शामिल है.

यह रही लिस्ट
गाड़ी संख्या-09817 कोटा-दानापुर समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक शनिवार को कोटा से 21.05 बजे खुलकर रविवार को 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09818 दानापुर-कोटा समर स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जुन तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलकर सोमवार को 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-08624 रांची-इसलामपुर समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 08.20 बजे खुलकर 16.10 बजे पटना रूकते हुए 19.10 बजे इसलामपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-08623 इसलामपुर-रांची समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक शनिवार को इसलामपुर से 21.50 बजे खुलकर रविवार को 00.05 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 17 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-09651 उदयपुर सिटी-पटना समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जुन तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 23.00 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09652 पटना-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जुन तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 06.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-09623 उदयपुर सिटी-कटिहार समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जुन तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे खुलकर बुधवार को 17.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09624 कटिहार-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जुन तक प्रत्येक गुरूवार को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर 22.30 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23 अप्रैल से 27 जुन तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जुन तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को पटना से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-06085 एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जुन तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 06086 पटना-एरणाकुलम समर स्पेशल 22 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरुवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-03131 सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल 22 अप्रैल से 29 जुन तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना रुकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल 23 अप्रैल से 30 जुन तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 16 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-03415 मालदा टाउन-लालकुआं समर स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जुन तक प्रत्येक बुधवार को मालदा टाउन से 17.15 बजे खुलकर गुरूवार को 02.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 19.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03416 लालकुआं-मालदा टाउन समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जुन तक प्रत्येक गुरूवार को लालकुआं से 21.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.30 बजे पटना जं. रुकते हुए 23.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 एवं शयनयान श्रेणी के 03 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-03409 मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से 19.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 02.55 बजे पटना जं. रुकते हुए 18.50 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03410 खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन समर स्पेशल 26 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को खातीपुरा (जयपुर) से 21.00 बजे खुलकर शनिवार को 13.12 बजे पटना जं. रुकते हुए 20.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या-03509 आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जुन तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 13.20 बजे खुलकर 18.00 बजे पटना जं. रूकते हुए बुधवार को 11.10 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03510 खातीपुरा (जयपुर) -आसनसोल समर स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जुन तक प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा (जयपुर) से 14.30 बजे खुलकर गुरूवार को 07.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-01663 रानी कमलापति-सहरसा समर स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जुन तक प्रत्येक सोमवार को रानीकमलापति से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01664 सहरसा-रानी कमलापति समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जुन तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 07 एवं शयनयान श्रेणी के 04 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 24 अप्रैल से 08 मई तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 27 अप्रैल से 11 मई तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 06.30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या-05610 गुवाहाटी-हडपसर समर स्पेशल 06 मई से 24 जुन तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे खुलकर मंगलवार को 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए बुधवार को 18.20 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-05609 हडपसर-गुवाहाटी समर स्पेशल 09 मई से 27 जुन तक प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 08.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS