bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
'मेरी भाभी जी के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई, इसकी निंदा करता हूं', गाली कांड पर भतीजे चिराग को मिला चाचा पशुपति पारस का साथ
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / 'मेरी भाभी जी के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई, इसकी निंदा करता हूं', गाली कांड पर भतीजे चिराग को मिला चाचा पशुपति पारस का साथ

'मेरी भाभी जी के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई, इसकी निंदा करता हूं', गाली कांड पर भतीजे चिराग को मिला चाचा पशुपति पारस का साथ

पशुपति पारस जमुई गाली कांड मामले में भतीजे चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो)
पशुपति पारस जमुई गाली कांड मामले में भतीजे चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Jamui Gali Kand: जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां के बारे में कहे गए अपशब्द मामले में चिराग पासवान ...अधिक पढ़ें

पटना/जमुई. जमुई गोलीकांड पर अब पशुपति कुमार पारस पर भी खुलकर भतीजे चिराग पासवान के समर्थन में आ गए हैं. दरअसल जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां के बारे में कहे गए अपशब्द मामले में चिराग पासवान के चाचा और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने कड़ी निंदा की है. पशुपति पारस ने कहा है कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. मेरी भाभी जी के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई. इसकी मैं घोर निंदा करता हूं.

पशुपति पारस ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा- जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं. इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं. बिहार सरकार से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जा सके.

'मेरी भाभी जी के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई, इसकी निंदा करता हूं', गाली कांड पर भतीजे चिराग को मिला चाचा पशुपति पारस का साथ

भाई प्रिंस ने भी की कड़ी निंदा

वहीं चिराग पासवान के भाई प्रिंस राज ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- जमुई की एक चुनावी सभा में दलितों एवं शोषितों के मसीहा हमारे पूज्य बड़े पापा स्मृतिशेष पद्मभूषण रामविलास पासवान जी की पत्नी एवं हमारी बड़ी माताजी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की पुरजोर निंदा करता हूँ!! जंगलराज के पर्याय राजद की सभाओं में मातृशक्ति का अपनान, कोई नयी बात नहीं है। प्रशासन से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर शीघ्र सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग करता हूँ.

चिराग ने निकाली भड़ास

बता दें, दो दिन पूर्व तेजस्वी यादव की सभा के दौरान भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी गई थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोर निंदा की है. चुनाव प्रचार खत्म होने और पटना जाने से पहले चिराग पासवान में मीडिया को बुलाकर गाली वाले वीडियो के बारे में बताते हुए तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाली है.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Jamui news, Pashupati Kumar Paras, PATNA NEWS